Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:29 Hrs(IST)
image
मुम्बई


युवा नशे से बचें और माता-पिता की सेवा करें:खट्टर

युवा नशे से बचें और माता-पिता की सेवा करें:खट्टर

रोहतक 16 जनवरी(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने युवाओं से माता-पिता की सेवा करने, नशीले पदाथो से बचने, राष्ट्रीय पहचान बनाए रखने तथा अपना चरित्र मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया है। श्री खट्टर ने आज यहां 21वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2017 के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देश के सभी राज्यों से आए युवाओं को सम्बोधित करते हुये यह बात कही। इस मौके पर राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी तथा केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महोत्सव से लघु भारत की भावना,अनेकता में एकता और राष्ट्रीय एकता की भावना भी मजबूत हुई है। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हाेंने कहा कि देश की आबादी में युवाओं की भागीदारी 65 फीसदी है। युवा शक्ति के पास देश को आगे ले जाने का अवसर है। रमेश देवेन्द्र वार्ता

There is no row at position 0.
image