Friday, Mar 29 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
मुम्बई


कच्चा तेल सस्ता होने पर भी क्यों बढ़ रहे हैं तेल के दाम: कुलदीप

हिसार. 16 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पेट्रोल और डीजल के दाम एक माह में ही दूसरी बार बढ़ने पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उससे पूछा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें 46 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद तेल की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं।
श्री बिश्नोई ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि चुनावों में ‘मंहगाई की मार-अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने तेल की कीमतें लगातार बढ़ाकर आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से मंहगाई आसमान छू रही है।
उन्होंने कहा कि गत 17 दिसम्बर को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में क्रमश: 2.84 रुपये और 2.11 रुपये, एक जनवरी को 1.66 रुपये और 1.14 रुपये तथा अब 16 जनवरी को 42 पैसे और 1.03 रुपये वृद्धि की गई है। इस तरह गत एक माह में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 4.92 रुपये तथा 4.25 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही अच्छे दिन देखने के लिए लोगों ने भाजपा को वोट दिए थे।
सं.रमेश, उप्रेती
वार्ता
वार्ता
There is no row at position 0.
image