Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
मुम्बई


मोदी 28 जनवरी को कर सकते हैं चुनावी रैली को संबोधित

पणजी, 16 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए 28 जनवरी को एक रैली को संबोधित कर सकते हैं।
केन्द्रीय मंत्री आयुष श्रीपाद नाइक आज यहां पार्टी के मुख्यालय में संवाददाताओं को बताया कि श्री मोदी गोवा का दौरा करेंगे और चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे। हालांकि अभी यह अस्थायी तारीख है। अंतिम तारीख और कार्यक्रमों की घोषणा बाद में की जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, अनंत कुमार, नितिन गडकरी (गाेवा चुनाव प्रभारी), वेंकैया नायडू, श्रीमती स्मृति इरानी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस इस माह गोवा में चुनावी रैलियों को संबोधित करत सकते हैं।
गोवा की कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने 36 उम्मीदवारों के नाम की सूची अब तक जारी कर दी है और एक निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है।
त्रिपाठी सोनू
वार्ता
There is no row at position 0.
image