Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:01 Hrs(IST)
image
मुम्बई


नासिक में भारी प्याज उत्पाद के लिए अतिरिक्त ट्रेन सुविधा

नासिक में भारी प्याज उत्पाद के लिए अतिरिक्त ट्रेन सुविधा

नासिक, 20 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक में प्याज की भारी पैदावार को देखते हुए उसे जल्द बाजार में भेजने के लिए सरकार ने आज से एक अतिरिक्त मालगाड़ी चलवायी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस मालगाड़ी के चलाने से प्याज की 30 प्रतिशत अतिरिक्त ढुलाई हो सकेगी। देश के कुल प्याज उत्पादन में नासिक का हिस्सा 30 प्रतिशत है। इस वर्ष प्याज की पैदावार बहुत अधिक हुयी है। इसके पहले प्याज के उत्पादन को पूरे देश में पहुंचाने के लिए तीन मालगाड़ी पहले से ही थीं और आज से एक अतिरिक्त मालगाड़ी शुरू की गयी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्याज की दोगुना पैदावार हुयी है और प्याज खराब न हो, इसके लिए एक अतिरिक्त मालगाड़ी चलायी गयी है। त्रिपाठी.श्रवण वार्ता

There is no row at position 0.
image