Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:25 Hrs(IST)
image
मुम्बई


जाट आंदोलन के घायलों को 15 लाख रूपये की सहायता राशि

चंडीगढ़ 20 फरवरी (वार्ता) हरियाणा सरकार ने आंदोलनरत जाटों की मांग के अनुरूप रोहतक जिले में गत वर्ष फरवरी में हुये जाट आरक्षण आंदोलन के 22 घायलों को 15 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इन घायलों में दिलबाग, विकास,अजय, मोनू, मनीष, कपिल, रोमी और प्रमोद को एक-एक लाख रुपये जबकि धर्मेश, संदीप, धर्मवीर, अमित, नरेंद्र, रवि,रविंद्र, नवीन,मंजीत, नरेंद्र, दीप, जसवीर, अशोक कुमार और पुनीत को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किये गये हैं।
रमेश.संजय
वार्ता
There is no row at position 0.
image