Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:04 Hrs(IST)
image
मुम्बई


स्टेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये अस्पतालों में छापे

चंडीगढ़. 20 फरवरी(वार्ता) हरियाणा खाद्य और औषधि विभाग की टीमों ने स्टेंट की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये पंचकूला, सोनीपत और गुरुग्राम के उन अस्पतालों में आज छापे मारे जहां इनका प्रत्यारोपण किया जाता है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य का कोई भी अस्पताल अगर केंद्र सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर स्टेंट का तय दरों से अधिक दाम वसूलेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने दिल के मरीजों को बड़ी राहत देते हुये गत 14 फरवरी को जारी आदेश में देसी मैटल स्टेंट की कीमत 7260 तथा विदेशी दवा कोट्ड मैटल स्टेंट की कीमत 27600 रुपये तक तय कर दी है।
उन्होंने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि इन्हीं दरों पर मरीजों को स्टेंट मिलें।
रमेश, उप्रेती
वार्ता
There is no row at position 0.
image