Friday, Mar 29 2024 | Time 20:51 Hrs(IST)
image
मुम्बई


जयगढ़ बंदरगाह से निगडी रेलवे स्टेशन तक नयी रेल लाइन का शिलान्यास

मुंबई, 26 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिला स्थित जयगढ बंदरगाह को कोंकण रेलवे के
डिगनी स्टेशन से जोड़ने के लिए रेल लाइन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस,रेल मंत्री सुरेश प्रभु और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
ने कल इस रेल लाइन के निर्माण से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही जयगढ़ बंदरगाह
को जोड़ने के लिए श्री फडनवीस ने 42 किलोमीटर लंबी सड़क योजना की शुरुआत की। यह सड़क
जयगढ़ बंदरगाह से निवली जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलेगी।
इसके अलावा यहां आयोजित कार्यक्रमों में आधुनिक और विशाल जहाजों के
ठहरने की क्षमता से परिपूर्ण बंदरगाह को देश को समर्पित किया गया।
शिलान्यास के बाद श्री फडनवीस ने कहा कि 771 करोड़ रुपये की अनुमानित
लागत से 33़ 7 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनायी जायेगी ताकि बंदरगाह को रेल
लाइन से भी जोड़ा जा सके। जयगढ़ बंदरगाह को जेएसडब्ल्यू इनफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बनाया है।
उन्होंने कहा कि रेल और सड़क मार्ग से जयगढ़ बंदरगाह को जोड़ देने से यहां से
माल की ढुलाई करना आसान हो जायेगा और ढुलाई लागत में कमी आयेगी।जयगढ़ बंदरगाह जब नहीं
था तब सामान मुंबई या गोवा के बंदरगाह पर उतरता था और वहां से कोंकण इलाके में सामान पहुंचाने में
काफी अधिक खर्च आता था।
त्रिपाठी.श्रवण
जारी.वार्ता
There is no row at position 0.
image