Tuesday, Apr 16 2024 | Time 17:59 Hrs(IST)
image
मुम्बई


मैं योग्य नहीं हूं तो वापस ले सकते है राष्ट्रीय पुरस्कार: अक्षय

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि अगर लोगाें को यह लगता है कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार के लायक नहीं है तो वे उसे वापस ले सकते है।
‘रूस्तम’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले इस अभिनेता ने कल कहा, “मैं फिल्म उद्योग में कम से कम 25 वर्षों से काम कर रहा हूं और मैंने यह देखा है हर बार जब कोई राष्ट्रीय पुरस्कार जीतता है तो इस बात पर बहस शुरू हो जाती है कि कौन इसका हकदार है।”
हिन्दी फिल्मों के लिए स्टंट करने वाले मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे अक्षय ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुये कहा, “ मुझे यह सम्मान 25 वर्षाें तक काम करने के बाद मिला है। अगर आपको लगता है कि मैं इसका हकदार नहीं हूं तो आप इसे वापस ले सकते है।”
‘रूस्तम’ के अलावा अक्षय ने हाल के दिनों में ‘होलीडे: ए सोलजर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’, ‘बेबी’ और ‘एयर लिफ्ट’ जैसी देशभक्ति फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया है।
इस कार्यक्रम में अक्षय ने बॉलीवुड स्टंटमैन और वुमैन के लिए एक बीमा पॉलिसी लॉन्च की है जिसके तहत उन्हें 10 लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलेगा।
अमित देवेन्द्र
वार्ता
There is no row at position 0.
image