Friday, Apr 26 2024 | Time 00:28 Hrs(IST)
image
मुम्बई


हरियाणा में करंट लगने से चार किसानों की मौत

सिरसा 25 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सिरसा-फतेहाबाद के बीच हिजरावा गांव के एक खेत में कल रात सबमर्सिबल ट्यूबवैल के लिए पाइप डालते समय करंट लगने से चार किसानों की मौत हो गई।
गांव के सरपच धर्मवीर अरोड़ा ने आज बताया कि किसान कश्मीर सिंह के खेत में सबमर्सिबल मोटर लगाई जानी थी। मोटर लगाने के बाद कश्मीर सिंह और अन्य तीन युवक लोहे की पाइप पकड़े हुए जो अचानक ऊपर से गुजरती 11 हजार वोल्टेज की तारों के सम्पर्क में आ गये और एक जोरदार धमाके के साथ चारों लोगों को जबरदस्त करंट लगा।
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर फतेहाबाद सदर थाना
प्रभारी रूपेश चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पर पहुंचे और करंट से झुलसे चारों किसानों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त कश्मीर सिंह(56) राजप्रीत(25) गुरदास सिंह (25) और हरफूल(30) के रूप में की गई
है।
सं.रमेश देवेन्द्र
वार्ता
There is no row at position 0.
image