Friday, Mar 29 2024 | Time 02:09 Hrs(IST)
image
मुम्बई


जम्मू-कश्मीर में सैनिकों के अपमान, नक्सली हमले का विरोध

हिसार, 25 अप्रैल(वार्ता) जम्मू-कश्मीर में सैनिकों के अपमान और छत्तीसगढ़ के सुकमा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों पर हुये नक्सली हमले के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज यहां सरकारों का पुतला
दहन कर विरोध प्रकट किया।
इस मौके पर हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरेआम सैनिकों का अपमान और उन पर पथराव हो रहा है। पत्थरबाज चंद रुपए के लालच में आए दिन सैनिकों पर पथराव कर रहे हैं और इस देश विरोधी गतिविधि में स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हो गये हैं। सुकमा में नक्सवादियों के सीआरपीएफ जवानों पर किये गये हमले में 26 जवान शहीद हो गये हैं लेकिन केंद्र सरकार कथित तौर पर हाथ पर हाथ धरे बैठी है और वह देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
श्री कुंडू ने नक्सलियों और आतंकवादियों के सफाए के लिए सेना और सुरक्षाबलों को सीधी कार्रवाई की छूट देने की मांग की।
सं.रमेश, उप्रेती
वार्ता
There is no row at position 0.
image