Friday, Apr 19 2024 | Time 01:06 Hrs(IST)
image
मुम्बई


सिरसा में दूसरे दिन भी नहीं चलीं रोडवेज की बसें

सिरसा, 29 मई (वार्ता) हरियाणा में रोडवेज कर्मियों के निजी बस परमिट नीति के विरोध के चलते सिरसा बस डिपो से आज दूसरे दिन भी कोई सरकारी बस नहीं चली जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
इससे पूर्व कल रविवार को रोजवेज अधिकारियों और रोडवेज कर्मचारी नेताओं के बीच वार्ता के कर्इ दौर चले लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
सिरसा डिपो से करीब दो सौ बसों का आवागमन होता है लेकिन गत दो दिन से कोई बस नहीं चलने से परिवहन विभाग को अब तक लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है।
इस बीच सिरसा डिपों कर्मियों के समर्थन में राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी यहां पहुंच चुके हैं।
रोडवेज कर्मचारी नेताओं का दावा है कि परिहवन मंत्री कृष्णलाल पंवार के बीच गत अप्रैल और मई में हुई दो दौर की बातचीत के दौरान निजी बस परमिट नीति 2016-17 को रद्द करने पर सहमति बनी थी लेकिन सरकार इस पर अब टाल मटोल कर रही है।
उल्लेखनीय है कि गत रविवार को छह नये परमिट धारकों ने सिरसा डबवाली रूट पर अपनी बसें चला दीं जिससे रोडवेज कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे काम छोड़ कर हड़ताल पर चले गए। कल सुबह से ही सिरसा बस अड्डे के दोनों गेट बंद कर कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। ये लोग राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली के
अलावा प्रदेश के दूसरे डिपो की बसों को भी बस अड्डे में नहीं घुसने दे रहे हैं।
सं.रमेश, उप्रेती
वार्ता
There is no row at position 0.
image