Friday, Apr 19 2024 | Time 11:41 Hrs(IST)
image
मुम्बई


हिसार में गैर मान्यता प्राप्त दो स्कूलों पर छापे

हिसार, 29 मई (वार्ता) हरियाणा के हिसार जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसते हुये आज ऐसे कई स्कूलों पर छापामारी की और इन्हें अंतिम कार्रवाई की चेतावनी का नोटिस थमाया।
जिले के हांसी के खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. सुभाष वर्मा और कलस्टर अधिकारी आर.पी. नैन ने संयुक्त रूप से कुलाना गांव के घरों में चल रहे गैर-मान्यता प्राप्त दो स्कूलों पर छापे मारे।
डाॅ. वर्मा ने बताया कि इन स्कूलों के पास शिक्षा विभाग से कोई मान्यता नहीं है और न ही इनके पास बच्चों के बैठने की कोई व्यवस्था है। बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह छोटी-छोटी कोठरियों में रख कर शिक्षा के नाम पर दुकानें चलाई जा रही है। इन स्कूलों को पहले भी नोटिस जारी हुये थे लेकिन ये बाज नहीं आये।
डाॅ. नैन के अनुसार शिक्षा के नाम दुकानें चलाने तथा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त किया जाएगा।
सं.रमेश, उप्रेती
वार्ता
There is no row at position 0.
image