Friday, Apr 26 2024 | Time 04:50 Hrs(IST)
image
मुम्बई


हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रोहतक. 25 जुलाई (वार्ता) हरियाणा में रोडवेज के निजीकरण की कोशिशों के विरोध में और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर विभिन्न कर्मचारी यूनियनों के साथ अनेकों बार वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए रोडवेज कर्मचारियों की तमाम यूनियनों से जुड़े कर्मचारियों ने रोडवेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आज डिपो पर प्रदर्शन किया।
समिति की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है चाहे अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का मुद्दा हो, सभी कर्मचारियों को एलटीसी देना हो, रोडवेज विभाग में बसों की संख्या बढाना हो , कर्मशाला, चालक, परिचालक, क्लर्क स्टाफ सभी पदों पर नियमित भर्ती करने का मामला हो।
विज्ञप्ति के मुताबिक उक्त सभी मांगों को लेकर 13 अगस्त को मतलोडा स्थित परिवहन मंत्री के कैंप आवास का घेराव करेंगे।
महेश.संजय
वार्ता
There is no row at position 0.
image