Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:41 Hrs(IST)
image
मुम्बई


राजमाता मोहिंदर कौर की शाही सम्मान से अंत्येष्टि

राजमाता मोहिंदर कौर की शाही सम्मान से अंत्येष्टि

पटियाला. 25 जुलाई (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की माता मोहिंदर कौर की आज यहां शाही सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई। श्रीमती कौर पटियाला शाही परिवार की आखिरी महारानी थीं और लगभग 96 वर्ष की थीं। इससे पूर्व राजमाता की अंतिम यात्रा करीब 12.30 बजे मोती महल से शाही समाधिस्थल की आेर रवाना हुई। उनकी अंतिम यात्रा में कैप्टन सिंह, उनके भाई राजा मलविंदर सिंह, पुत्र रनिंदर सिंह, पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर तथा परिवार के अन्य सदस्य, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और राजस्थान के शारी परिवारों के सदस्य भी शामिल हुये। रास्ते में सड़क के दोनों आेर बड़ी संख्या में उमड़े स्थानीय लोगों ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी। अंत्येष्टि स्थल पर भी इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। राजमाता मोहिंदर कौर काफी समय से बीमार थीं। सोमवार शाम करीब सवा सात बजे उन्होंने मोती महल में आखिरी सांस ली। मां के निधन की सूचना मिलते ही कैप्टन सिंह रात करीब दस बजे पटियाला पहुंचे गये। मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक सहित उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये। श्रीमती कौर का जन्म 14 सितम्बर 1922 को लुधियाना में हुआ था। लगभग 16 वर्ष की उम्र में वर्ष 1938 को उनका विवाह पटियाला के महाराजा यादविंदर सिंह से हुआ था। वह कांग्रेस की आेर से वर्ष 1964 से 1967 तक राज्यसभा सदस्य तथा 1967 से 1971 तक पटियाला से लोकसभा सांसद रहीं। रमेश.संजय वार्ता

There is no row at position 0.
image