Friday, Mar 29 2024 | Time 05:47 Hrs(IST)
image
मुम्बई


गोवा के पूर्व मंत्री अतांसियो मांसरेट गोवा फार्वर्ड पार्टी में शामिल हुए

पणजी, 25 जुलाई (वार्ता) पूर्व मंत्री अतांसियो मांसरेट गोवा फार्वर्ड पार्टी (जीएफपी)
के अध्यक्ष और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मंत्री विजय सरदेसाई की उपस्थिति में आज पार्टी में
शामिल हो गये।
इस अवसर पर आवासीय मंत्री जयेश सलगांवकर और जल संसाधन मंत्री
विनोद पालेकर भी उपस्थित थे। श्री देसाई पार्टी के कार्यालय में संवाददाताओं
से कहा कि श्री मांसरेट का पार्टी में शामिल होना महत्वपूर्ण राजनीतिक विकास है।
उन्होंने कहा,“ श्री मांसरेट के जीएफपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती
तो मिलेगी ही साथ ही मनोहर पार्रिकर सरकार को भी स्थिरता मिलेगी। उन्होंने
कहा कि उनके आने से गोवा सरकार को अस्थिर बनाने के संबंध में सभी अफवाहें बंद
जो जायेंगी और काग्रेस इस सरकार को अस्थिर बनाने के लिए सोच भी नहीं सकेगी।”
उन्होंने कहा कि गोवा के पणजी में होने वाले विधानसभा के उप चुनाव में पार्टी
मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का समर्थन करेगी लेकिन पार्टी को आगे बढ़ाने का काम भी
किया जायेगा।
जब भी कांग्रेस पार्टी के लोग इस्तीफा देंगे तब जीएफपी उप चुनाव में अपना
उम्मीदवार उतारेगी।
श्री मांसरेट जीएफपी में शामिल होने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी उप चुनाव
को लेकर बहुत गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में काग्रेस के काम को
बहुत नजदीक से देखा इसलिए वह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस को काम करने का
तरीका बदलना होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि वह उन्हें कोई सलाह नहीं देना चाहते।
श्री मांसरेट गत विधानसभा के चुनाव में पणजी से भारतीय जनता पार्टी
के सिद्धार्थ कुंचलियंकर से हार गये थे।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
There is no row at position 0.
image