Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:10 Hrs(IST)
image
मुम्बई


जनता की सरकार हैं नेताओं की नहीं: खट्टर

चंडीगढ़, 24 सितंबर (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि उनकी सरकार नेताओं की नहीं जनता की सरकार है।
मुख्यमंत्री लाडवा हल्के के रोड़ शो के दौरान बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-मंडियों की योजना अगले वर्ष से पूर्णत: लागू हो जाएगी। श्री खट्टर कहा कि सरकार ने ई-मंडियां योजना को शुरु किया था लेकिन इस योजना का कुछ लोगों ने विरोध किया। इसलिए सरकार ने किसानों और व्यापारियों को एक साल की और मोहलत दी है। एक साल तक किसान और व्यापारी पुरानी पद्धति के अनुसार काम कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में स्वच्छ राजनीति का माहौल बनाया, भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पारदर्शी पद्धति को अपनाया, योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी, सीएलयू और तबादलों के लिए आॅनलाईन प्रणाली को लागू करके प्रदेश की आम जनता को नेताओं के चक्कर काटने से छुटकारा दिलाया। इसलिए यह सरकार नेताओं की सरकार नहीं है बल्कि जनता की सरकार हैं। इतना ही नहीं राज्य सरकार सरकारी नौकरियां केवल योग्यता के आधार पर ही देगी, चाहे जनता स्वीकार करे या न करे।
महेश, उप्रेती
वार्ता
There is no row at position 0.
image