Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


राजभवन ने यह मामला प्रकाश में आने के बाद से पिछले छह महीनों से गरिमापूर्ण चुप्पी इसलिए साधी हुई थी क्योंकि कानून अपना काम कर रहा था और मामले की जांच चल रही थी। इसे न्यायालय के समक्ष रखा जा चुका था।
राजभवन ने कहा, “ इस मामले में आरोपपत्र दाखिल होने और जांच पूरी होने के बाद नक्कीरन पत्रिका के सितंबर महीने के संस्करण में पीत पत्रिकारिता करके इस मुद्दे को फिर से उछाला जाना सचमुच आश्चर्यजनक है। इस मामले में जो लोग खोजी पत्रिकारिता का दावा कर रहे हैं, उन्होंने निर्मला देवी के पुलिस को दिये गये बयान की पुष्टि करने की भी जहमत नहीं उठायी।”
इस लेख के प्रकाशन से पत्रकारिता की आचार संहिता के मामले में लापरवाही की अति हो गयी। सच यह है कि सुश्री निर्मला देवी पिछले एक वर्ष में कभी भी राजभवन नहीं आयीं और उनका राज्यपाल, उनके सचिव या राजभवन के किसी कर्मचारी से परिचय तक नहीं है।
राज्यपाल को जब मदुरै कामराज विश्वविद्यालय में आयोजित मदर टेरेसा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया तो उस समय भी वह विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में नहीं ठहरे। राज्यपाल के पास गेस्ट हाउस में ठहरने का समय ही नहीं था। राज्यपाल के साथ उनके सचिव कभी मदुरई कामराज विश्वविद्यालय नहीं गये।
बयान में कहा गया, “ नक्कीरन में जिस ढ़ंग से लेख लिखे गये इस तरह के लेख कोई ऐसा पत्रकार ही लिख सकता है जिसके मन में सच्चाई और अच्छाई के खिलाफ घृणा की भावना घर कर गयी हो।”
बयान में कहा गया कि दुख की बात है कि इस तरह के झूठी और पीत पत्रिकारिता का कुछ सम्मानीय लोगों ने भी समर्थन किया क्योंकि वे लोग सच नहीं जानते थे।
दिनेश.श्रवण
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image