Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

हल्द्वानी 09 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगांठ को शुक्रवार को नैनीताल में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी स्मारक स्थल में राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कुमाऊं मंडल के आयुक्त राजीव रौतेला ने इस अवसर पर जिला क्रीड़ा संघ(डीएसए)मैदान में आयोजित विकास मेले एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए कहा कि राज्य गठन के 18 वर्षों में राज्य ने देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि बार-बार प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद उत्तराखंडवासियों की दृढ़ संकल्प शक्ति से राज्य ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है और विकास की बुलन्दियों को छुआ है।
इस अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के लोक कलाकारों ने कुमाऊंनी एवं गढ़वाली लोक गीतों और लोक नृत्य कार्यक्रमों के अलावा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
सं.संजय
वार्ता
image