Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता ने राजनीतिक हिंसा में मारे गये लोगों को दी श्रदांजलि

कोलकाता 10 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में 1970 के दशक से तीन दशक तक हुई राजनीतिक हिंसा में मारे गये लोगों को शनिवार को श्रदांजलि दी।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया,“ आज नंदीग्राम दिवस है-सूर्योदय के नाम पर हुये बर्बर नरसंहार की 11वीं पुण्यतिथि है। मेरी उन लोगों को श्रद्धांजलि है जो बंगाल में 1970 के दशक से तीन दशक तक हुई राजनीतिक हिंसा की वजह से मारे गये।”
विशेष आर्थिक क्षेत्र का विवाद उस समय शुरू हुआ जब तत्कालीन पश्चिम बंगाल सरकार ने इंडोनेशिया के सलीम समूह को विशेष आर्थिक क्षेत्र की नीति के तहत नंदीग्राम में रसायन केंद्र स्थापित करने का फैसला किया लेकिन यहां के किसान अपनी भूमि छोड़ना नहीं चाहते थे और भूमि रक्षा समिति के बैनर के तहत आंदोलन कर रहे थे।
रमेश.श्रवण
वार्ता
image