Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हरेक वर्ष 10 बड़े काम करने के लक्ष्य पर ध्यान:बलूनी

हल्द्वानी 10 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि वह राज्य में प्रत्येक वर्ष ऐसे दस बड़े कार्य करने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं ताकि भविष्य में जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
श्री बलूनी ने यहां एक निजी होटल में संवाददाताओं से कहा कि उत्तराखंड की जनता ने पूर्व की कांग्रेस शासित सरकार के भष्टाचार से तंग आकर भाजपा को प्रचंड जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी यह कोशिश रहेगी कि अगले पांच वर्षों बाद कोई भी रोगी राज्य से बाहर इलाज के लिए नहीं जाए। उन्होंने कहा कि वह हर साल राज्य के अस्पतालों में में तीन नए आईसीयू खोलने के लिए प्रयासरत हैं।
श्री बलूनी ने कहा कि राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य के बाद अब राज्य के नगरों में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार राज्य की जनता की अपेक्षाओं के अनुरुप काम कर रही है।
सं.संजय
वार्ता
image