Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


राम मंदिर के लिए संतों ने किया बलिदान का ऐलान

हरिद्वार 10 नवंबर (वार्ता) अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर बनाने के लिए केन्द्र सरकार पर चौतरफा दवाब बनाने के उद्देश्य से हरिद्वार के संतो ने मंदिर के निर्माण के लिए बलिदान देने तक की घोषणा की है। मंदिर निर्माण में हो रही देरी के कारण संतो का केन्द्र सरकार के प्रति रोष भी बढ़ता जा रहा है।
जाने माने संत शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानन्द ने ऐलान किया कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों तक की न्योछावर कर दे। उन्होने केन्द्र सरकार से अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश लाने की भी मांग की है। उन्होने कहा कि जल्द ही वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हरिद्वार के हरकी पौड़ी में आमरण अनशन शुरु करेंगे और अपने प्राणों की आहुति तक दे देंगे।
वहीं अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने भी बयान दिया है कि यदि केन्द्र सरकार अयोध्या में राम मंदिर के लिए अध्यादेश नहीं लायी तो संत बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अब मंदिर निर्माण में देरी नही करे वरना संत स्वंय इस मामले को अपने हाथ में ले लेंगे ।
इलहाबाद में होने वाले कुंभ में इक्कठा होने वाले संत बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे है। जिसमें केन्द्र सरकार की काफी फजीयत हो सकती है। इससे पहले अखिल भारतीय संत समिति स्थानीय सतं हंसदेवाचार्य के नेतृत्व में दिल्ली में संत सम्मेलन करके सरकार को धर्मादेश दे चुकी है कि सरकार राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाये ।
हरिद्वार के संत कालीपीठाधिश्वर कैलाशानन्द ब्रहमचारी ने भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त कराने की मांग के साथ कहा है कि सरकार ने संतो की मांग नही मानी तो संत दिल्ली कूच कर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति भवन कूच करने के साथ साथ अयोध्या के लिए भी प्रस्थान कर सकते है। संत अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए बड़े आंदोलन की रणनीति भी बना रहे हैं।
सं.संजय
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

23 Apr 2024 | 9:15 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में गैर-राजनीतिक हस्तियों और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला।

see more..
image