Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पिथौरागढ़ में भूकम्प के मध्यम झटके महसूस किये गये

देहरादून/पिथौरागढ़ 11 नवम्बर (वार्ता) भारत-नेपाल सीमा पर स्थित उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार अपराह्न भूकम्प के मध्यम झटके महसूस किये गये।
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी एन रविशंकर ने यूनीवार्ता को बताया कि आज अपराह्न करीब 12 बजकर 37 मिनट बजे और 12 बजकर 46 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 आंकी गयी है। भूकम्प का केंद्र डीडीहाट और मुनस्यारी क्षेत्र के बीच जमीनी सतह से 10 किलोमीटर गहराई और 29.7 उत्तरी अक्षांश तथा 80.6 पूर्वी देशान्तर पर स्थित था।
उन्होंने बताया कि भूंकप से फिलहाल किसी भी तरह की कोई जनहानि और पशुहानि की सूचना नहीं है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image