Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर

देहरादून 14 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के चमोली जिले में मौसम ने करवट बदली। पिछले 24 घंटों के दौरान बद्रीनाथ धाम में हिमपात शुरू हो गई और तापमान गिरने से ठंड बढ़ गयी है। वहीं हिमपात देख पर्यटकों और श्रद्धालुओं के चेहरे खिल गए हैं।
मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया था। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में हल्का हिमपात भी हुआ है। पिछले 24 घंटों में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में बादल छाए रहे। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुड़की में सुबह बादल छाये रहे और दिन में धूप खिल गई। ताजा हिमपात से राज्य में ठंड बढ़ गयी है। चार धाम की वादियां हिमपात से सराबोर हो रही हैं।
सं. उप्रेती
वार्ता
image