Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


संचार उपग्रह जीएसएटी-29 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा 14 नवंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश के श्रीहिरकोटा रेंज से भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान एजेंसी(इसरो) के वैज्ञानिकों ने बुधवार को संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण करके बड़ी उपलब्धि हासिल की।

इसरो सूत्रों के अनसुार 3,423 किलोग्राम वजनी उपग्रह को शाम पांच बजकर आठ मिनट पर प्रक्षेपण वाहन जीएसएलवी-एमके3-डी2 के जरिए प्रक्षेपित किया गया।

सूत्रों के अनुसार ,“ उपग्रह को चार टन भार ले जा सकने की क्षमता वाले जीएसएलवी-एमके 3-डी2 रॉकेट से उपग्रह कक्षा में छोड़ा गया।”

यह श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किए जाने वाला 76वां और स्वदेश निर्मित 33वां संचार उपग्रह है।

संजय आशा

जारी वार्ता

image