Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


भारत इस्पात के आयात की निर्भरता को कम करेगा: इस्पात सचिव

कोलकाता 15 नवंबर (वार्ता) इस्पात सचिव बिनॉय कुमार ने कहा कि इस्पात मंत्रालय उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात आयात के साथ-साथ इस्पात विनिर्माण और कोकिंग कोयले के लिए पूंजीगत वस्तुओं के आयात पर भारत की निर्भरता को कम करने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
श्री कुमार ने भारतीय इस्पात संस्थान एवं टाटा स्टील द्वारा आयोजित 56वें राष्ट्रीय धातु विज्ञान दिवस एवं भारतीय इस्पात संस्थान के 72वीं वार्षिक प्रौद्योगिकी बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि 2017 की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू रूप से निर्मित लौह और इस्पात उत्पादों के लिए केंद्र की नीति सफल रही है और आयात बिल पर 12000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है।

उन्होंने कहा कि गेल, ओएनजीसी और रेलवे को हमारी घरेलू इस्पात कंपनियां उच्च गुणवत्ता के इस्पात उपलब्ध कराने में सक्षम है।
उन्होंने कहा,“ हम आयात नहीं करना चाहते, हम अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तेजी से सीख रहे हैं। हमें विश्वास है कि हम कई तरह उद्योगों को समर्थन दे रहे हैं। हम 2030 तक 30 करोड़ टन उत्पादन क्षमता हासिल करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होंगे।”
रमेश जितेन्द्र
वार्ता
image