Friday, Apr 19 2024 | Time 21:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में टिकट बंटवारे से नाराज कांगेस नेता ने छोड़ी पार्टी

हैदराबाद 15 नवंबर (वार्ता) तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट बंटवारे से नाराज होकर आंध्र प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री संबित इंद्र रेड्डी के पुत्र और वरिष्ठ पार्टी नेता पी. कार्तिक रेड्डी ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
तेलंगाना की राजेंद्रनगर विधानसभा सीट से श्री रेड्डी को टिकट न मिलने से नाराज कई बड़े पार्टी नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया।
कांग्रेस ने यह सीट बंटवारे के तहत गठबंधन के सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को यह सीट आवंटित कर दी। इससे नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं और श्री रेड्डी के समर्थकों ने राजेंद्रनगर विधानसभा में स्थित शमशाबाद पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की।
उन्होंने कहा कि यदि श्री रेड्डी को 19 नवंबर तक उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वह यह मान लेंगे कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
तेलंगाना में कांग्रेस के गठबंधन सहयोगियों के साथ हुए सीटों के बंटवारे के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के वफादार नेताओं को टिकट न देने पर हाल ही में कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में अंसतोष है।
दिनेश.श्रवण
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image