Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


विश्व शौचालय दिवस पर जागरुकता अभियान का आयोजन

कोलकाता 19 नवंबर (वार्ता) विश्व शौचालय दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग खुले में शौच की प्रवृति तथा स्वास्थ संबंधित विषयों पर सोमवार को बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाएगा।
विभाग ने खुले में शौच करने की प्रवृति के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए टेलीविजन चैनलों पर एक संदेश जारी किया है।
इन संदेशों में परिजनों विशेषकर माताओं से बिना हाथ धोए अपने बच्चों को भोजन नहीं देने की अपील की गई है। इसके अलावा लोगों से पानी की टंकी, फूल के गमलों को साफ रखने की अपील की गई है क्योंकि इन जगहों पर मच्छर पैदा होते हैं।
इसके साथ ही लोगों से कचरे के स्रोत को अलग करने तथा कचरों को अलग-अलग डिब्बे में डालने की अपील की गई है। पश्चिम बंगाल के सभी जिले जल्द ही खुले में शौच से मुक्त हो जाएगे, जिसके लिए दो अक्टूबर 2019 की तिथि निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, झारग्राम, उत्तर दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी तथा गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं। राज्य के 14 जिलाें को औपचारिक तौर पर खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा तीन जिले में काम पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image