Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आईआईएससी लैब विस्फोट में मारे गये इंजीनियर की पत्नी को 10 लाख की मदद

बेंगलुरु 07 दिसंबर (वार्ता) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) ने उसके हाइपरसोनिक और शॉक वेव रिसर्च की प्रयोगशाला में हुए विस्फोट में मारे गये सुपर वेव टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर मनोज कुमार की पत्नी को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
आईआईएससी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रयोगशाला में पांच दिसंबर को स्टार्टअप के दौरान हुए विस्फोट में मारे गये इंजीनियर की पत्नी को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है। विज्ञप्ति के मुताबिक संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अनुराद कुमार की अध्यक्षता वाली एक टीम ने एम एस रमैया अस्पताल का दौरा किया जहां विस्फोट में घायल तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है।
संस्थान के निदेशक ने घायल लोगों के परिजनों को आश्वासन दिया कि संस्थान सुपर वेव टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
के घायल कर्मचारियों की चिकिसा में बीमा कवर से अधिक होने वाला खर्च वहन करेगा।
गौरतलब है कि आईआईएसी में विस्फोट होने से एक शोधकर्ता की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गये थे। मनोज कुमार (32) अौर उसके सहयोगी हाइपरसोनिक एंड शॉक वेव रिसर्च के लिए प्रयोगशाला में शोधकार्य कर रहे थे। गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों के नाम अतुल्य कुमार, नरेश कुमार और कार्तिक हैं। उन्हें गंभीर हालत में पास के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटना के पीछे किसी किस्म की साजिश होने से इंकार किया है।
उप्रेती, यामिनी
वार्ता
More News
पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

20 Apr 2024 | 8:30 PM

चिक्कबल्लापुर, 20 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लोक सभा चुनाव के पहले चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विकसित भारत के पक्ष में मतदान हुआ है।

see more..
image