Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी करेंगे 1500 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन

भुवनेश्वर 11 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को पश्चिमी ओडिशा के बलांगिर जिले में 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ज्योति प्रकाश मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को शुक्रवार को यहां बताया कि श्री मोदी का पिछले एक महीने में ओडिशा का यह तीसरा दौरान होगा। उन्होंने राज्य के अपने पहले दौरे में 14523 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं और पांच जनवरी 2019 को अपने दूसरे दौरे के दौरान 4,733 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
उन्होंने बताया कि श्री मोदी झारसुगुडा में निर्मित मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 28.3 एकड़ में फैले और सौ करोड़ की लागत से तैयार इस पार्क से आयात-निर्यात (एक्जिम) तथा निजी माल की ढुलाई सहित घरेलू कार्गों की सुविधा मिलेगी। यह पार्क हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन के निकट झारसुगुडा रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर स्थित है।
संतोष आशा
जारी वार्ता
image