Friday, Apr 19 2024 | Time 13:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में मतदाता जागरूकता अभियान शुरू

देहरादून 15 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून जिले में ईवीएम और वीवीपीएटी के प्रदर्शन सहित प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान मंगलवार से शुरू हो गया।
देहरादून जिले में कुल 21 वाहनों के माध्यम से यह अभियान चलाकर मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपीएटी की जानकारी दी जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने आज यहां सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सुश्री सौजन्या ने बताया कि आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा। मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी के प्रदर्शन सहित प्रशिक्षण व जागरूकता के लिए पूरे राज्य में अभियान चल रहा है। यह अभियान एक माह तक चलेगा। वीवीपीएटी बीयू एवं सीयू के साथ एक प्रिंटर की भांति होता है जिससे मतदाता देख सकते हैं कि उनका वोट किस प्रत्याशी को गया है।
वीवीपीएटी की प्रक्रिया से मतदाताओं को अवगत कराने के लिए उत्तराखण्ड के सभी गांवों में वाहन भेजे जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो वाहन लगाए गए है। कुछ क्षेत्रों में तीन वाहन भी लगाए गए हैं। इनका पूरा रूटचार्ट तैयार किया गया है। प्रत्येक दिन तीन से चार गांवों को कवर किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एस.ए.मुरूगेशन और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सं.संजय
वार्ता
More News
राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

19 Apr 2024 | 1:14 PM

देहरादून, 19, अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा प्रथम महिला गुरमीत कौर ने शुक्रवार को देहरादून में पोलिंग बूथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन–2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image