Friday, Apr 19 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ऋषिकेश एम्स में पांच ऑपरेशन थियेटरों का लोकार्पण

ऋषिकेश 15 जनवरी (वार्ता)यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पांच मॉड्यूलर इंटेग्रेटेड ऑपरेशन थिएटरों का लोकार्पण किया गया।
संस्थान के निदेशक प्रो. रवि कांत ने विधिवत एक समारोह में इन ऑपरेशन थियेटरों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान में मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प भी दोहराया।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश एम्स में रोगियों को उपयुक्त और आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में चिकित्सा सेवाओं के सतत विस्तारीकरण से यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा।
प्रो. कांत ने कहा कि लोकार्पित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पांच ऑपरेशन थिएटरों से सर्जरी कराने वाले मरीजों की प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी और उन्हें ऑपरेशन के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संस्थान में बने वर्ल्ड क्लास मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं।
डीएमएस डा.आरबी कालिया ने बताया कि टू- वे कम्युनिकेशन सिस्टम ऑडियो तथा वीडियो से युक्त मॉड्यूलर ओटी का उपयोग न सिर्फ रोगी की सर्जरी बल्कि वर्कशॉप और मेडिकल कांफ्रेंस के लिए भी किया जा सकेगा।
इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश, प्रो. बीना रवि, प्रो.मनोज गुप्ता, प्रो.लतिका मोहन, एचओडी एनेस्थीसिया डा.संजय अग्रवाल,डा.यशवंत सिंह पयाल, डा.अनुभा अग्रवाल, इंजीनियर शशिभाल पांडेय,पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल आदि मौजूद थे।
सं.संजय
वार्ता
More News
राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

19 Apr 2024 | 1:14 PM

देहरादून, 19, अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा प्रथम महिला गुरमीत कौर ने शुक्रवार को देहरादून में पोलिंग बूथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन–2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image