Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना विधानसभा का सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

हैदराबाद, 17 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों के करीब एक महीने बाद विधानसभा का पहला सत्र गुरुवार को शुरू हुआ और तब सभी नवनिर्वाचित विधायकों को अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष मुमताज़ अहमद खान ने शपथ दिलाई।
इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो घण्टे लगे। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सबसे पहले विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली।
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद विधायकों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष कौन होगा इसका पूरा फैसला पूरी तरह से सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टी.आर.एस) के हाथो में हैं। यह सत्र नये अध्यक्ष के चुनाव और राज्यपाल के अभिभाषण तक ही सीमित रहेगा। सदन में आने से पहले श्री चंद्रशेखर राव ने टीआरएस विधायकों और नेताओं के साथ विधानसभा परिसर के सामने गन पार्क में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। सत्र को ध्यान में रखते हुए वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये हैं।
जतिन.श्रवण
वार्ता
image