Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बड़गाम में दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर,21 जनवरी (वार्ता) मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए और एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है1
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बड़गाम में हापातनार, चरारे शरीफ में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते ने एक खोजी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल जब क्षेत्र विशेष की तरफ बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान दो आतंकवादियों के मारे जाने की रिपोर्ट है।
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड अभी भी जारी है और वहां एक अन्य आतंकवादी के छिपे होने की जानकारी है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सुबह से ही इस क्षेत्र में जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनाई पड़ रही थी।
सूत्रों ने बताया कि किसी भी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सभी सेलुलर कंपनियों की इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों की तरफ से पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकेने के लिए मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है।
जितेन्द्र
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image