Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कांग्रेस विधायक पर हमले के मामले में प्राथमिकी दर्ज

बेंगलुरु 21 जनवरी (वार्ता) कर्नाटक में रामनगर जिले की बिडदी पुलिस ने कांग्रेस विधायक आनंद सिंह पर हुए हमले के मामले में पार्टी के काम्पली से विधायक जी एन गणेश के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की।
श्री सिंह को यहां शहर के बाहरी इलाके में स्थित ईगलटन रिजॉट के बाहर कथित हाथापाई के बाद सीने और सिर में गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें रविवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी नाक में खून जमा हुआ था तथा सीने और सिर में दर्द की शिकायत के बाद उनकी जाँच की गई। जाँच रिपोर्ट में उनके सिर, चेहरे और छाती की बायीं ओर गंभीर चोट की बात कही गई है।
इस बीच कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वी वाई घोरपड़े ने श्री गणेश को मामले की जांच पूरी होने तक पार्टी से निलंबित किये जाने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है जिसके सदस्य हैं, डाॅ. जी परमेश्वर, के जे जॉर्ज और कृष्णा बायरेगौड़ा।
यामिनी, नीरज
वार्ता
image