Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से 11 मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली

देहरादून, 24 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से 11 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुल गयी है। राज्य में अब तक कुल 25 लोगों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. टीसी पन्त ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने की पर्याप्त तैयारी की है। स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिये राज्य में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त विभिन्न चिकित्सालयों में 176 'आइसोलेशन बेड' तैयार किये गए हैं।
डॉ. पंत ने बताया कि अभी तक स्वाइन फ्लू की जांच के लिये 95 नमूने लिए गये हैं जिसमें 25 रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 11 लोगों का उपचार देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।
सं, नीरज
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image