Friday, Mar 29 2024 | Time 20:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आग से नुकसान के बाद व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

हैदराबाद, 31 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना के हैदराबाद में नुमाईश के नाम से लोकप्रिय अखिल भारतीय औद्योगिक प्रदर्शनी में बुधवार रात लगी भीषण आग में हुए नुकसान के बाद व्यापारियों ने गुरुवार को नामपल्ली में प्रदर्शनी समिति कार्यालय के सामने धरना दिया।
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात भीषण आग की चपेट में आ जाने के कारण इन व्यापारियों की दुकानें जल कर राख हो गई थी। शॉट सर्किट से लगी आग ने करीब 200 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था इनमें से ज्यादातर दुकानें कपड़े की थी। इस हादसे में छह लोग झुलस कर घायल भी हो गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह हादसा समिति की लापरवाही के कारण हुआ था। प्रदर्शनकारियों के अनुसार इस हादसे में उनका करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया जिसके कारण उन्हें न्याय दिया जाना चाहिए।
हैदरबाद में 40 दिनों तक चलने वाले इस लोकप्रिय वार्षिक उत्सव में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश से 2000 से भी ज्यादा व्यापारियों ने अपनी दुकान लगाई थीं।
शोभित.संजय
वार्ता
image