Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी बंगाल से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

कोलकाता 01 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुश्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से शनिवार को विकास कार्याें के जरिये आगामी लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
श्री मोदी अपने बंगाल दौरे के दौरान दुर्गापुर में आंदल, सैंतिया-पाकुर-मालदा तथा खना-सैंतिया खंडों पर पूरा हुए 294 किलोमीटर लंबे विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
यह कार्यक्रम हालांकि बहुत पहले तय किया गया है लेकिन आगामी आम चुनाव को देखते हुए न केवल इसकी महत्ता बढ़ गयी है बल्कि बजट पेश होने के ठीक अगले दिन शनिवार को हो रहे इस कार्यक्रम के जरिए श्री मोदी के पास विपक्ष पर हमले और उनके जवाब देने का भी बेहतर मौका होगा।
इस खंड के विद्युतीकरण से उत्तर और पूर्वाेत्तर भारत में कोयले, पत्थर के चिप्स और गिट्टी के परिवहन में आसानी होगी।
इसके अलावा श्री मोदी बीस किलोमीटर लंबी हिजली- नारायणगढ़ तीसरी लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
यही वजह है कि सभी की निगाहें श्री मोदी के इस समारोह पर टिकी होंगी क्योंकि बजट के बाद और आम चुनाव से पहले यह महत्वपूर्ण सार्वजनिक समारोह होगा।
श्री मोदी के इस समारोह में विपक्ष पर कड़े प्रहार की संभावना को देखते हुए राजनीतिक विश्लेषक भी इस समारोह पर नजर गड़ाये हुए हैं।
संजय, रवि
वार्ता
image