Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नमामि गंगे कार्यक्रम की समीक्षा की

देहरादून, 05 फरवरी(वार्ता) केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की।
केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान गंगा तट एवं घाटों का संबंधित जिले की गंगा समितियाें को नियमित सफाई एवं अनुरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पानी के श्रोतों का संरक्षण एवं संवर्द्धन करने के निर्देश दिये। गंगा की स्वच्छता बनाये रखने हेतु स्कूलों में जन जागरूकता अभियान संचालित करने और नमामि गंगे कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस एवं स्वंय सेवी संस्थाओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा। श्री गडकरी ने निर्देश दिये कि गंगा एवं आस पास की सहायक नदियों की नियमित सफाई करें तथा स्थानीय निकाय सोलिड वेस्ट प्रबंधन का बेहतर उपचार सुनिश्चित करें।
उत्तराखंड शासन की ओर से सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी सहित संबंधित विभागाध्यक्षों ने इस वीडियो कांफेंसिंग के दौरान मौजूद थे।
सं. नीरज
वार्ता
image