Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कैंटर चोरी के मामले में शातिर अपराधी गिरफ्तार, साथी फरार

नैनीताल 08 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड में नैनीताल पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एक कैंटर बरामद कर लिया गया है। जबकि उसका साथी अभी भी फरार चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हल्द्वानी के शनि बाजार से दो फरवरी को एक कैंटर चोरी हो गया था। कैंटर मालिक मौ. आजम ने वनभूलपुरा चौकी में कैंटर चोरी की शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल बदमाशों की शिनाख्त करने के बाद गुरुवार को शाहिद कुरैशी पुत्र इकबाल कुरैशी को मोतीनगर बैरियर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिरोजाबाद जिले के थाना रसूलपुर के झमैया टोला के होली वाली भट्टी के पास का रहने वाला है। पुलिस ने चोरी हुआ कैंटर भी बरामद कर लिया है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे घटना के दिन भीमताल माल लेकर आये थे। वापस जाते वक्त उन्हें कैंटर खड़ा दिखायी दिया। इसके बाद उन्होंने उसे चोरी कर लिया और लालकुआं होते हुए उसे बरेली से शिकोहाबाद ले गये। आरोपी शाहिद कुरैशी एक शातिर बदमाश है और उस पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई मामले दर्ज हैं और कई मामलों में वांछित है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image