Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता ने शहीद जवान के परिजनों से की बात

ममता ने शहीद जवान के परिजनों से की बात

कोलकाता, 15 फरवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवानों के परिजनों के साथ वह खड़ी हैं। इस हमले में पश्चिम बंगाल के भी दो जवान शहीद हुये हैं। उन्होंने शहीद जवान हवलदार बाबुल संतरा के शोकाकुल परिजनों से फोन पर बात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

हावड़ा के उल्लूबेरिया निवासी हवलदार बाबुल संतरा के परिवार में पत्नी, बेटी और विधवा मां है। वह अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे। बाबुल 2000 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे।

नादिया जिले में तेहट्टा के हंसपुकेरिया निवासी सुदीप बिस्वा गुरुवार को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में शहीद हो गये थे। वह चार वर्ष पहले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे।

राज्य के मंत्री अरुप रॉय और लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने संतरा के परिजनों से मुलाकात कर शोक और सहानुभूति व्यक्त की। सुश्री बनर्जी ने फोन पर संतरा की मां से बात की और इस घटना पर शोक व्यक्त किया।

 

image