Friday, Apr 19 2024 | Time 22:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बासुमतारी के परिजनों को उनके शव का इंतजार

गुवाहाटी, 15 फरवरी (वार्ता) असम में बक्सा जिले के तामुलपुर कलबाडी के कलबरी गांव के निवासी मानेश्वर बसुमतारी 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस गये थे और वह गुरूवार को कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद 40 जवानों में से एक है। उनके परिजन अब शव के इंतजार में है
बासुमतारी के परिजनों को कल शाम अधिकारियों ने उनके आतंकी हमले में शहीद होने की सूचना दी थी। उसके बाद से रिश्तेदारों पड़ोसियाें और शुभचिंतकों का उनके घर आने का सिलसिला जारी है।
बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद, प्रशासन और पुलिस के आधिकारियाें ने आज उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। बासुमतारी का शव कल तक उनके घर पहुंचेगा।
उनके पड़ोसियों ने स्थानीय टीवी चैनलों को बताया कि वह एक महीने की लंबी छुट्टी के बाद चार फरवरी को फिर से ड्यूटी पर चले गए थे। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के काफिले पर कल जैश मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने हमला कर एक वाहन को अत्याधुनिक विस्फोटक से उड़ा दिया था।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात बासुमतारी 25 वर्ष पहले बल में भर्ती हुए थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। इस दौरान गुवाहाटी के खेतड़ी निवासी एक अन्य जवान कनक कलिता के भी इस हमले में घायल होने की खबर है।
रिपोर्टों में बताया गया है कि कल शाम हमले के बाद कलिता ने परिजनों से बात की और उसने खुद बताया था कि वह हमले में घायल हो गया है और सेना के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
राम जितेन्द्र
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image