Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एचएएल ने थालेस के 2.75 इंच रॉकेट लांचर का दिया ऑर्डर

बेंगलुरु 21 फरवरी (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड (एचएएल) ने भारतीय सेना की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य एयरोस्पेस कंपनी थालेस को 2.75 इंच के 135 रॉकेट लांचर की आपूर्ति करने का ठेका प्रदान किया है।
गुरुवार को कंपनी की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों को सुदूर क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और मातृभूमि की सुरक्षा करने के अलावा भी कई अभियानों को अंजाम देते हैं। इसलिए उन्हें अपनी क्षमताओं को सुनियोजित ढ़ंग के बढ़ाने की आवश्यकता है।
थालेस के 2.75 इंच के रॉकेट लांचर्स को मिश्रित तत्वों से बनाया गया है जिससे यह धातु के अन्य लांचर्स की तुलना में 50 फीसदी हल्का है और इससे में क्षरण की भी समस्या नहीं है। ये रॉकेट लांचर्स पूरी तरह से विश्वसनीय है और अभियानों के दौरान सैनिकों को सर्वाधिक मददगार साबित होता है। थालेस चार 2.75 इंच के 12 ट्यूब रॉकेट लांचर्स, अग्नि शमन क्षमता और टी100 प्रणाली की आपूर्ति करेगा। कंपनी के पिछले ऑर्डर की आपूर्ति से 80 अत्याधुनिक हल्के हेलीकाप्टरों को इससे लैस किया जा चुका है। थालेस के 2.75 इंच के रॉकेट लांचर्स के साथ बहुत बड़ी मात्रा में आयुद्ध सामग्री को लांच किया जा सकता है।
थालेस के भारत में कंट्री डायरेक्टर और उपाध्यक्ष इमेनुअल डे रोक्युफेयूल ने कहा, “थालेस और एचएएल के इस नये गठजोड़ से हवा में लांच किये जाने हथियारों के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे। भारतीय सशस्त्र बलों को इन नये हथियारों की आपूर्ति की जा सकेगी और भारतीय बाजार में थालेस की स्थिति मजबूत होगी। इसी के साथ हेलीकाप्टर के साथ कार्यरत सैनिकों की अभियानों के दौरान रणनीतिक क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी।”
दिनेश टंडन
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
image