Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड का बजट निराशाजनक: हरीश रावत

देहरादून 22 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के वित्त वर्ष 2019-20 के बजट को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घोर निराशाजनक करार देते हुए इसे उत्तराखण्डियत के विरुद्ध बताया।
श्री रावत ने यहां संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि बजट में कृषि, रोजगार, महिला सशक्तिकरण किसी भी विषय पर उचित ध्यान नहीं रखा गया। यहां तक कि केंद्र सहायतित सिंचाई योजना और चिकित्सकीय विद्यालयों के लिये भी पर्याप्त राशि नहीं मांगी गई।
श्री रावत ने कहा कि इसमें ना उत्तराखंड है, ना उत्तराखण्डियत है और ना ही खैरासैंड है, सब कुछ नदारद है। जबकि वित्त मंत्री का बजट भाषण भी वर्ष 2017-18 का पूरा का पूरा कॉपी किया हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी योजनाओं के नाम परिवर्तित कर दिये गए और तो और राज्य के विकास की अनेक योजनाओं को बंद कर दी गईं।
उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में थे, उस समय राज्य में पंजीकृत बेरोजगारी 2.5 प्रतिशत थी, जबकि इस बजट में यह नौ प्रतिशत है, इससे स्पष्ट है कि पिछले दो वर्षों में राज्य में रोजगार की स्थित कितनी भयावह है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image