Friday, Apr 19 2024 | Time 09:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गोपनीयता कानून की आड़ में पत्रकारों को धमकाना शर्मनाक : ममता

गोपनीयता कानून की आड़ में पत्रकारों को धमकाना शर्मनाक : ममता

कोलकाता, 07 मार्च (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सरकारी गोपनीयता कानून की आड़ में एक प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह के संपादक को धमकाया जाना बेहद शर्मनाक है।

सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, “ मीडिया का लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है। मैं भाजपा सरकार द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार को धमकाने की कड़ी निंदा करती हूं। पत्रकारों को धमकाने के लिए सरकारी गोपनीयता कानून का इस्तेमाल करना बेहद ही शर्मनाक है। वह अपनी सुविधा के अनुसार मीडिया की स्वतंत्रता एवं अधिकारों पर अंकुश नहीं लगा सकते। ”

सुश्री बनर्जी ने केंद्र सरकार की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल द्वारा उच्चतम न्यायालय में दर्ज कराये गए उस बयान पर यह टिप्पणी की , जिसमें कहा गया था कि राफेल विमान सौदे से जुड़े खुफिया दस्तावेज जो एक अखबार में छपे थे, रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गये जिसे संभवत: पूर्व कर्मचारियों ने चुरा लिए है।

जतिन टंडन

वार्ता

image