Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वीरशैव-लिंगायत महासभा नहीं देगी किसी पार्टी को समर्थन

बेंगलुरु 14 मार्च (वार्ता) कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन अखिल भारतीय वीरशैव महासभा ने आगामी आम चुनावों में अपने समुदाय के सदस्यों को किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करने का निर्देश नहीं दिया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमनूर शिवशंकरप्पा ने संवाददाताओं को बताया कि महासभा की नीति है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर अपने झुकाव का प्रदर्शन नहीं करती है। महासभा का मुख्य उद्देश्य समुदाय के सदस्यों को उनकी राजनीतिक संबद्धता से परे सशक्त बनाना है।
उन्होंने बताया कि वीरशैव महासभा के सदस्य अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं लेकिन महासभा सभी राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाकर रखती है।
राम, यामिनी
वार्ता
image