Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोलकाता में कश्मीरी व्यापारी की पिटाई और लूट

कोलकाता, 16 मार्च (वार्ता) कोलकाता के सियालदह मंडल में दक्षिणी खंड के पार्क सर्कस स्टेशन पर एक कश्मीरी शॉल व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उससे 1,95,000 रूपए लूट लिए। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपीएफ) जांच टीम ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना शुक्रवार को शाम को उस समय हुई जब व्यापारी साहूकार को पैसे देने के लिए पार्क सर्कस स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने उसे बुलाया और उसकी पहचान पूछी और जैसे ही उन्होंने अपनी पहचान बताई तभी अचानक से बदमाश ने पीछे से उस पर चाक़ू से भी हमला कर दिया जिसके कारण उसके पेट तथा हाथों में चोट आयी है। इससे पहले कि वह अपने होश में आता, हमलावर 1.95 लाख रुपये के अपने बैग के साथ फरार हो गए। बालीगंज रेलवे स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी और जीआरपीएफ मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जम्मू कश्मीर का व्यापारी इस क्षेत्र में पिछले आठ वर्षों से कश्मीरी शॉल बेचने का काम कर रहा है।
जतिन टंडन
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image