Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दस केंद्रीय मंत्री सहित 40 भाजपा नेता उत्तराखंड में प्रचार करेंगे

देहरादून 25 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को 17वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 केन्द्रीय मंत्रियों सहित 40 दिग्गज नेता जनसभाएं करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, उमा भारती, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा, राज्यवर्धन सिंह राठौर, थावर चंद गहलोत राज्य की सभी पांचों लोकसभा क्षेत्रों में जन सभाएं करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अधयक्ष अमित शाह, रामलाल, शिवप्रकाश, शाह नवाज, श्याम जाजू, भुवन चंद खंडूरी, भगत सिंह कोश्यारी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हेमा मालिनी, मनोज बाजपेयी, बलराज पासी सहित कुल 40 राष्ट्रीय और स्थानीय नेता स्टार प्रचारक के रूप में जन सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 मार्च को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के लिए रूद्रपुर में जनसभा करेंगे। यहां से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट उम्मीदवार है। श्री मोदी आगामी 31 मार्च को देश के जिन 500 क्षेत्रों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनता और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे, उनमें देहरादून भी शामिल होगा। इस तरह श्री मोदी की इस राज्य में दो जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
संजय राम
वार्ता
image