Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कांग्रेस की सरकार गरीबों के लिए काम करती है :अनुग्रह नारायण सिंह

देहरादून, 26 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि न्यूनतम आय गारंटी योजना सामाजिक सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
श्री सिंह ने कहा हमारी सरकार गरीबों के लिये काम करती है, जबकि मोदी सरकार अमीरों के लिये काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हम भाजपा की तरह नहीं, जो केवल वायदे करें। केंद्र में सरकार आते ही बजट में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के 20 फीसद गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे। राज्य में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। हर तबका भाजापा से नाराज है। कांग्रेस पांचों सीटें जीत रही है।
उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार एनएच 74 घोटाले की सीबीआइ जांच से बचती रही। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल उपस्थित थे।
देवेन्द्र राम
वार्ता
image