Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी और ममता तीन अप्रैल से उत्तर बंगाल में शुरु करेंगे प्रचार

कोलकाता, 01 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तृणमुल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी-अपनी पार्टियों के लिए तीन अप्रैल से पश्चिम बंगाल में प्रचार की शुरुआत करेंगे।
दोनों नेता उत्तर बंगाल से प्रचार की शुरुआत करेंगे। उत्तर बंगाल में 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है।
चुनाव प्रचार कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी तीन अप्रैल को सिलीगुड़ी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा उसके बाद वह उसी दिन तीन बजे कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में रैली करेंगे।
इसी दिन सुश्री बनर्जी कुचबिहार के दिनहाटा में सभा को संबोधित करेंगी और वह दस दिनों में 10 से ज्यादा रैलियां करेंगी।
उत्तर बंगाल में पहले चरण में 11 अप्रैल को दो सीटों के लिए चुनाव होने है जबकि 18 अप्रैल को दूसरे चरण में तीन सीट और 23 अप्रैल को पांच सीटों के लिए मतदान होना है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बंगाल की 42 में से 23 लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी राज्य में सात सभा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आठ-आठ रैलियां करेंगे।
शोभित
वार्ता
image