Friday, Apr 19 2024 | Time 22:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में आदिवासी मतदाताओं के लिए छह मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे

मैसुरु" 03 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में आदिवासी बूथों में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद जिला प्रशासन ने राज्य में 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए मैसुरु-काेडागु निर्वाचन क्षेत्र में आदिवासी मतदाताओं के लिए छह विशेष मतदान केन्द्र स्थापित करने का फैसला किया है।
पिछले वर्ष आदिवासी मतदाताओं के लिए तीन मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे जिसके परिणास्वरूप उन केन्द्रों में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा।
इन बूथों की पहचान आदिवासियों की जनसंख्या के आधार पर की जायेगी और उन्हें ‘‘लोकतंत्र के उत्सव” पर मतदान केन्द्र तक लाने की पहल की जायेगी।
मैसुरु जिला पंचायत मुख्य चुनाव अधिकारी ज्योति जो स्वीप गतिविधियों का भी नेतृत्व करती है, ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इस चुनाव में अधिक जनजातीय केन्द्रों की स्थापना की योजना बनाई गई है।
राजीव गांव में माथुर काॅलोनी के सरकारी आश्रम स्कूल और पेरियापटना तालुक में अप्पालाति गांव के सरकारी हायर प्राइमरी स्कूल, हुंसुर तालुक में शेट्टीहल्ली और नागपुरा में आश्रम स्कूलों और एच डी कोटे तालुक में बसवानागिरि हाडी और बेंजाहल्ली कॉलोनी के आश्रम स्कूलों में जो मतदान केंद्र हैं, उन्हें जनजातीय बूथों का रूप दिया। हालांकि मैसुरु जिले का एच डी कोटे चामराजनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image